Subscribe Us

ज़ैदपुर कस्बा विकास के नाम पर बदहाली के आंसू बहा रहा है : जनता

  सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी। बीते कई सालों से ज़ैदपुर कस्बा विकास के नाम से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है,रास्ते ख़राब,सड़कें जर्जर, सफाई व्यवस्था ध्वस्त,हर तरफ कूड़े के ढेर और गन्दगी, जगह-जगह लीकेज,पानी पाइप लाइन डालने से उपयोग वॉटर सप्लाई से घरों में आए दिन दूषित पानी आने से जनता परेशान है 

जी हां हम बात कर रहे हैं वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष चाँद बीबी व सभासदों की आवाम का कहना है जिन्होंने अपने चुनावी प्रचार में जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे उन सब वादों को ध्यान में रखते हुए जनता ने उनपर भरोसा जताया और नगर पंचायत की ज़िम्मेदारियां अध्यक्ष व सभासदों को सौंप दी थी,

परन्तु क्या वे सभी जनता के प्रतिनिधि अपनी-अपनी ज़िम्मेदारियों पर खरे नही उतरे  नतीजा आपके सामने है,बता दें कि नगर पंचायत ज़ैदपुर 17 वार्डों में विभाजित है,और उन सभी वार्डों से चुन कर जनता ने अपने-अपने प्रतिनिधियों को सभासद के रूप में नगर पंचायत भेजा जो उनकी समस्याओं का समाधान करते मगर उन 17 सभासदों में कुछ चंद ही जनता के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाते रह,लेकिन उनकी अवज़ों को भी उन सत्ता लोभियों ने दबा दिया और अब परिणाम आप के सामने है कस्बे की दुर्दशा के लिए कौन ज़िम्मेदार हैं नगर पंचायत अध्यक्ष  या फिर पंचायत प्रशासन है उतने ही ज़िम्मेदार सभासद भी हैं क्यों कि जनता ने जिस तरह नगर पंचायत अध्यक्ष को चुना वैसे ही सभासदों को भी वार्डों से चुन कर अपना प्रतिनिधि बनाया था,साथ ही आप को यह भी बताते चलें कि, कस्बे के कई बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि, यदि जनता ने एक बार फिरसे नगर पंचायत को उन्हीं के हवाले करदिया तो नतीजे और भी भयंकर हो सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ