Subscribe Us

मुख्य विकास अधिकारी ने डुमरियागंज ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण

  असदुल्लाह सिद्दीकी

  डुमरियागंज। विकास खण्ड डुमरियागंज के ब्लॉक मे आज जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड डुमरियागंज कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, एडीओ पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अमित कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, डुमरियागंज,  सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्रिजेश गुप्ता,बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय सिंह सहित अन्य अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि  कार्यालय परिसर में साफ सफाई, सुंदरीकरण, सी0सी0 टी0वी0 कैमरा लगाया गया है। परिसर में  बैलेट बॉक्स रखा गया था, खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज ने बताया कि ये खराब हो गया है  इनको कही अन्यत्र स्थान पर रखा जाए l कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखाव एवं ग्रान्ट रजिस्टर का अवलोकन किया गया। ग्रांट रजिस्टर में सामुहिक विवाह योजना तथा कुछ ब्याज का पैसा अंकित है जिसे संबंधित विभाग को वापस करने का निर्देश दिया गया l मनरेगा सेल में ग्राम पंचायत सागर रौजा में राजेंद्र के खेत से चक फरीद सरहद तक मिट्टी कार्य की पत्रावली का अवलोकन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी से स्थलीय सत्यापन करते हुए आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय में ग्राम पंचायत के कार्यों की पत्रावली रखी गई है l बाल विकास परियोजना कार्यालय में अभिलेख व्यवस्थित रखने तथा सब सफाई कराने की दृष्टि से उपस्थित सुपरवाइजर को ग्राम में सभी धात्री एवं गर्भवती महिलाओं की तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार दिए जाने के निर्देश दिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ