Subscribe Us

साइबर सेल टीम द्वारा गुमशुदा किशोर को सकुशल किया गया बरामद

  सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी। थाना कोठी पर दर्ज मुकदमे में अपहरण से सम्बन्धित गुमशुदा किशोर को साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय वीर सिंह के नेत्रत्व में प्रभारी चौकी बंकी उ0नि0 रमाकान्त भारतीय,हे०का० अनुराग उपाध्याय साइबर सेल,का० अभिषेक चपराणा साइबर सेल,का० अभिषेक चपराणा साइबर सेल,का० राजन यादव साइबर सेल टीम के द्वारा गुमशुदा किशोर को सकुशल बरामद किया गया।थाना कोठी निवासी उक्त गुमशुदा किशोर मोबाइल पर गेम खेलने की लत के कारण घरवालों के डाँटने पर नाराज होकर घर से बिना बताये जनपद लखनऊ चला गया था और एक होटल में काम कर रहा था और काम के बाद मिलने वाले रुपये से मोबाइल खरीद कर अपना यूट्यूब व इन्स्टाग्राम पर आईडी  बनाकर उस पर गेम के वीडियों अपलोड करता था। साइबर सेल टीम की कड़ी मशक्कत व सतर्कता के द्वारा इंस्टाग्राम व यूट्यूब चैनल को ट्रैक कर किशोर को सकुशल बरामद किया गया।किशोर को सकुशल पाकर परिवारिजन काफी खुश हैं और इसके लिए पुलिस कर्मियों का हृदय से सभी नेआभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ