असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं (प्रधान लिपिक, मानीटरिंग सेल, पत्र शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ, फीडबैक सेल आदि) का निरीक्षण किया गया। आज अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक, मानीटरिंग सेल, फीडबैक, पासपोर्ट सेल, पत्र शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ आदि का किया गहनता से निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । एसपी द्वारा सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया जिसमें जनपद के प्रमुख चौराहों, रास्तों पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की लाइव वीडियो आदि का गहनता से निगरानी किये एवं कार्यालय में रैक, आलमारी कम्प्यूटर आदि को सुव्यस्थित करने एवं रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
0 टिप्पणियाँ