सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। तहसील फतेहपुर कस्बे में 15 अगस्त के अवसर पर निकली गई तिरंगा रेली से घर वापसी आ रही छात्रा के ऊपर गिरा जामुन का पेड़ गिर गया जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर पाकर छात्रा के परिवार में मातम का माहौल छा गया। मृतक छात्रा का नाम सुहानी गुप्ता पिता उत्तम गुप्ता कस्बा फतेहपुर के मौलवी गंज वार्ड नंबर 2 का बताया जा रहा है।
आपको बता दे सुबह छात्रा 15 अगस्त मनाने के लिए घर से गई थी नेशनल इण्टर कालेज फतेहपुर दोपहर में वापसी के वक्त हवा तेज होने के कारण फतेहपुर ब्लॉक के सामने छात्रा के ऊपर जामुन के पेड़ का जंघा गिर गया छात्रा को जब स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र फतेहपुर ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया के मौके पर पहुंची फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेजा वहां के लोगों का कहना है कि जब जंघा गिरा तब तीन से चार छात्राएं चपेट में आई लेकिन पूरा जंगा इसी छात्रा के ऊपर गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ