Subscribe Us

बाराबंकी : देवा नगर पंचायत में पानी के लिए हाहाकार

  सगीर अमान उल्लाह

  बाराबंकी। देवा पंचायत मोहर्रम के महीने मैं बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं नगरवासी  प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत देवा में पिछले 3 दिनों से पानी की समस्या के लिए हाहाकार मचा हुआ है कई हैंडपंप खराब पड़े हैं तो कई लोग पानी के इंतजार में पिछले 3 दिनों से इंतजार कर रहे हैं नगर पंचायत में जल निकासी के लिए जो मोटर की सप्लाई थी वह खराब हो गई जिस कारण पिछले 3 दिनों से नगर पंचायत में नगर वासियों को पानी नहीं मिल रहा है ,हालांकि नगर पंचायत ने इस मामले पर नगर मुनादी द्वारा   ऐलान करवाया मोटर खराब होने से 3 दिन तक पानी की समस्या से नगर वासियों को जूझना पड़ेगा    पिछले 3 दिनों में  अब तक पानी की समस्या दूर नहीं हो पाई है नगर कस्बा वासियों में इस बात को लेकर बहुत आक्रोश है लोगों के घर में पानी की समस्या से पूरा हाहाकार मच गया है कुछ वार्डों में तो हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं जहां पर पानी के लिए लोग तरसते दिखाई दिए हालांकि नगर पंचायत कर्मचारियों ने शाम तक पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दे डाला है लेकिन यह आश्वासन कितना खरा उतरेगा यह तो शाम को ही पता चल पाएगा पिछले 3 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे कस्बा वासियों के लिए नगर पंचायत द्वारा कोई पेयजल टैंकर की भी व्यवस्था वार्डों में नहीं की चुनावी मौसम में घर-घर हाल लेने वाले हर मुसीबत मैं साथ देने का वदा करने वाले सभासद ने पेयजल समस्या की सुध नहीं ली न हीं यह जानने की कोशिश की किस वार्ड में कहां पर पानी के टैंकर की जरूरत है वहां व्यवस्था कराई जाए सभासद भी कुंडली मारे बैठे हैं इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रिपेयरिंग का काम चाल रही है बहुत जल्द पानी मिलने की उमीद हैं पानी की व्यवस्था फिर से शुरू हो जाएगी।

 मोटर रिपेयरिंग का काम चालू है उम्मीद है शाम तक जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था कस्बा वासियों के लिए सुचारू रूप से फिर से शुरू कर दी जाएगी नगर पंचायत अध्यक्ष साहेबे आलम ने बताया कि हम काम पर बराबर नजर रख रहे है पानी की समस्या से कस्बा वासियों को जूझना पड़ रहा है इसके लिए जल्द से जल्द काम सुचारू रूप से चल रहा है वार्ड में टैंकर की व्यवस्था भी कराई गई है जहां नहीं हैं वहां भी कराई जा रही है बहुत जल्द कस्बा वासियों को पॉवर सप्लाई पानी मिल जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ