Subscribe Us

पीआरवी जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल,दुर्घटना में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

   असदुल्लाह सिद्दीकी

  जोगिया,सिद्धार्थनगर। डायल 112 की पीआरवी 1508 थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर ने प्रशंसनीय कार्य किया। दुर्घटना में घायल युवक को डायल 112 के वाहन से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया पहुंचाया।आपको बता दें दो मोटरसाइकिल के भिडंत मे एक मोटरसायकिल सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया वही पेट्रोलिंग के दौरान डायल 112 पीआरवी 1508 थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर मौके पर पहुंच गयीं।डायल 112 पीआरवी 1508 पर तैनात जवान हेड का० उदय प्रताप का० रविन्द्र पाण्डेय वाहन चालक संतोष कुमार पाण्डेय ने तुरंत आनन-फानन में घायल युवक को उपचार के लिए डायल 112 वाहन मे घायल युवक को सवार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया पहुचाया गया जहां डाक्टर द्वारा इलाज कराया गया।पुलिस द्वारा बताया गया युवक मोटरसाइकिल सवार घायल युवक भोला गौतम पुत्र मनीराम गौतम निवासी पैड़ी बुजुर्ग थाना बांसी का है जो आज दिन मे दो मोटरसाइकिल के टक्कर मे घायल हो गया था। पीआरवी जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की। उक्त पीआरवी 1508 पुलिसकर्मी ने मानवता का परिचय देते पूरी घटना थाना जोगिया उदयपुर पहुँचकर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सरोज को बताई। उन्होने दोनों पुलिसकर्मियों को उक्त घटना में की गयी कार्यवाह के सबंध में प्रशंसा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ