Subscribe Us

नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ताज बाबा का हुआ भव्य स्वागत

   सगीर अमान उल्लाह

  बाराबंकी। नवाबगंज नगर पालिका परिषद अघ्यक्ष पद के उम्मीदवार ताज बाबा राईन सभासद वा मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत कमेटी का सिटी चौकी स्थित सलमानी शॉप पर कमेटी पदाधिकारियों व सदस्यों का अंग वस्त्र भेंट कर माला फूल पहनाकर भव्य स्वागत किया आप तो बताते चलें इस समय सोशल मीडिया पर ताज बाबा राइन सभासद का बहुत तेजी से फोटो वायरल हो रहा है जिसने ताज बाबा को नगर पालिका परिषद नवाबगंज का अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बताया जा रहा है।

 इघर कई दिनों से देखा जा रहा है नगर की तमाम सोसायटी द्वारा ताज बाबा का स्वागत किया जा रहा है इस सिलसिले में जब ताज बाबा से दूर भाषा पर बात की गई  बाबा ने बताया अगर समाजवादी पार्टी हम पर भरोसा करती है और टिकट मिलता है तो हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं नगर के सभी समाज के लोग हमारे साथ हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ