अनवर अशरफ
कानपुर नगर। जाजमऊ क्षेत्र में प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोहर्रम का त्यौहार लोगों ने बड़े ही धूमधाम से नवी की रात में ओम पुरवा के लोगों हसन हुसैन की याद में जलसे का आयोजन किया जलसा खत्म होने के बाद हासन हुसैन के चाहने वालों ने आलमी जलूस निकाला जुलूस ओम पुरवा पोखर पुरवा मोती नगर आधी क्षेत्रों में निकाला।
दूसरे दिन दसवीं को सुबह होते ही प्रशासन निकलवाने को लेकर अलर्ट दिखाई पड़ी दोपहर बाद ताजिया व जलूस मखदूम नगर शीतला बाजार होते हुए पुरानी चुंगी से दादा मियां कर्बला पर ताजिए को दफन कर दिया गया।
जाजमऊ थाना प्रभारी पवन कुमार व चौकी प्रभारी प्रसून मिश्रा si नसीम अख्तर व पुलिस टीम और क्षेत्र S10 सिविल डिफेंस के अजीजुर रहमान वह उनकी पूरी टीम के साथ सम्मानित व्यक्तियों का अहम सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ