Subscribe Us

सिद्धार्थनगर : थानाध्यक्ष ने आम जनमानस से किया संवाद

  असदुल्लाह सिद्दीकी

  चिल्हिया, सिद्धार्थनगर।आपरेशन संवाद के अन्तर्गत चिल्हिया थाना क्षेत्र के कई ग्राम सभा में आम जनमानस से संवाद स्थापित कर चिल्हिया थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने हेल्पलाइन, साइबर अपराधों से बचाव, आपरेशन संवाद मे इत्यादि के बारे में बताया गया।अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में जनसमस्याओं के आकलन एवं समाधान के उद्देश्य से जनपद सिद्धार्थनगर में प्रारंभ किए गए ऑपरेशन जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा मुडिला बुजुर्ग, पलटा देवी,रमवापुर व बर्डपुर नम्बर 12 के पंचायत घर प्रांगण में आम जनमानस की गोष्ठी की गई l गोष्ठी में जन सामान्य को जन शिकायतों के निराकरण हेतु उपलब्ध आईजीआरएस, UPCOP ऐप, यू0पी0112, 1090 व बीट प्रणाली की क्रियाशीलता के संबंध में अवगत कराया गया। इसी क्रम में साइबर अपराधों के तरीकों तथा बचने के उपायों के संबंध में बताया गया l साइबर फ्रॉड होने के बाद 72 घंटे के अंदर प्रत्येक दशा में 1930 साइबर हेल्पलाइन पर सूचना दर्ज कराने हेतु कहा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ