जावेद शाकिब
बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने आज सपा की सदस्यता ले ली। नगर पालिका परिषद नवाबगंज सपा की सदस्यता अभियान के तहत श्री वर्मा ने अपने आवास फतेहाबाद में सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश कुमार वर्मा एवं सदर विधायक सुरेश चंद्र यादव की मौजूदगी व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज की अध्यक्षता में सदस्यता ग्रहण की।
अभियान कैंप में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता अपने ग्राम वासियों एवं नगर वासियों के सैकड़ों सदस्यों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। कैंप में उपस्थित जिला प्रभारी राकेश कुमार वर्मा एवं सदर विधायक सुरेश यादव एवं जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज ने नरेंद्र वर्मा के संघर्षों एवं जनता की सेवा को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन पद के दावेदारी पेश करने की हौसला अफजाई करते हुए आश्वासन दिया समाजवादी पार्टी को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है। नरेंद्र वर्मा के आने से आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी और मजबूत होगी। समाजवादी पार्टी वैसे ही संघर्षशील नेता एवं जनता की सेवा में लीन रहने वाले व्यक्ति की जरूरत है। जिला बार के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा को नगर पालिका नवाबगंज बाराबंकी की आगामी चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ाने का आश्वासन दिया, इसी दौरान कार्यक्रम में हजारों लोग मौजूद रहे इसके साथ ही नरेंद्र वर्मा के साथ चलने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ