असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने आगामी मोहर्रम के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु संपूर्ण जनपद को कुल 5 जोन और 21 सेक्टर में बांटकर सुदृढ़ पुलिस प्रबंध किए गए हैं l कल दिनांक 9-8-2022 को जनपद में कुल 57 जुलूस मोहर्रम के निकलेंगे l मुख्य जुलूस हल्लौर थाना क्षेत्र डुमरियागंज का रहेगा l त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु कुल 7 क्षेत्राधिकारी, 21 थाना प्रभारी तथा 16 निरीक्षक , 107 उपनिरीक्षक , 405 कांस्टेबल/ हेड कांस्टेबल, 50 महिला आरक्षी, चार फायर टेंडर, 7 quick रिएक्शन टीम , 14 टियर गैस स्क्वाड को ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं तथा यूपी 112 के 47वाहनों को भ्रमण सील रखा गया है l सीसीटीवी कैमरा की निगरानी व कंट्रोल रूम मैं अनुश्रवण हेतु चौबीस घंटे ड्यूटी लगाई गई है।
0 टिप्पणियाँ