Subscribe Us

बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार : राकेश वर्मा

 सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी। बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी की विकराल समस्या के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है जन समस्याओं की ओर भाजपा सरकार ध्यान न देकर विपक्षी दलों की एकता को खंडित करने में लगी है सुशासन का नारा देने वाली भाजपा सरकार से जनता निराश है।

विधानसभा जैदपुर के ग्राम मजीठा व ताहीपुर में सक्रिय सदस्य शिविर में भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने व्यक्त किए राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि भाजपा देश की जनता को बरगला कर देश में अपनी सत्ता हासिल की तब से देश आर्थिक मोर्चे सहित सभी मोर्चों पर मोदी की नीतियां असफल साबित हुई है खेती को भी खत्म करने पर यह सरकार तुली है।

सपा नीतियों पर चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा समाजवादी व्यवस्था से ही देश का भला हो सकता है अखिलेश यादव के निरंतर जनता के बीच जा कर भाजपा के कुशासन को उखड़ फकेने के  लिए  जनता को लामबंद करने में लगे है।

जैदपुर विधायक गौरव रावत ने इस अवसर पर सपा की सदस्यता के लिए कार्यकर्ता को धन्यवाद  देते हुए कहा कार्यकर्ताओं के बल पर हम अलोकतांत्रिक नीतियों का  डट कर मुकाबला करेंगे,कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सबाह ने कहा की जनता का भारी जन समर्थन सपा को मिल रहा है भारी संख्या में  कार्यकर्ता व जनता सपा का सदस्य बन रहे है पिछड़ा प्रकोष्ठ सचिव,अंकित वर्मा के संचालन में इस सदस्यता शिविर को संबोधित करने वालों में वरिष्ठ सपा नेता राजेन्द्र प्रसाद  वर्मा ,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रधान लक्ष्मणपुर अंकित बादल, अभिषेक यादव, धीरज वर्मा, शिवकुमार,  पंकज यादव आशू, कपिल, अर्जुन वर्मा, मनोज वर्मा मन,ताही पुर प्रधान जगदीश प्रसाद गौतम,रति लाल वर्मा ,मनीराम यादव, राहुल वर्मा, अवध राम वर्मा,अर्जुन वर्मा, लक्षा राम वर्मा, गोविंद वर्मा,मनोज वर्मा मन प्रधान पाठ मऊ,प्रदीप कोटेदार, गजराज वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा,पंकज यादव, विजय बहादुर, गणेश शंकर आदि प्रमुख हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ