असदुल्लाह सिद्दीकी
चिल्हिया सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत 13 अगस्त से होगी जो 15 अगस्त तक चलेगा लेकिन उससे पहले ही हर घर में तिरंगा लग सके इसको लेकर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण भी शुरू हो गया है।इस अभियान के अंतर्गत चिल्हिया थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने थाना पुलिस कर्मियों के साथ स्कूली छात्र छात्राओं मे राष्ट्रीय ध्वज बांटा। स्कूल के बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी गयी। इसके बाद सभी स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज दिया गया और बच्चों से सम्मान के साथ उसे घर पर लगाने को कहा गया। राष्ट्रीय ध्वज पाकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।
चिल्हिया थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस समय देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत ही हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है।
0 टिप्पणियाँ