असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ0प्र0 सरकार रवीन्द्र जायसवाल, तथा राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उ0प्र0 सरकार सतीश चन्द्र शर्मा, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार के साथ जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ0प्र0 सरकार रवीन्द्र जायसवाल, तथा राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उ0प्र0 सरकार सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा इमरजेंसी वार्ड, औषधि वितरण कक्ष, लेबर रूम, प्रसूति संकाय कक्ष तथा पी.आई.सी.यू. को देखा गया। मंत्रियों द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजो से वार्ता कर सुविधाओं के बारे में जारी प्राप्त की गयी। मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले मरीजो को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। सेवाभाव से सभी डाक्टर मरीजो की देखभाल करे। इसके साथ ही मंत्री अस्पताल परिसर को भी देखा तथा साफ सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0 अग्रवाल, तथा अन्य संबधित अधिकारी, डाक्टर व कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ