Subscribe Us

करंट की चपेट आये किसान को बचाने गए युवक की भी मौके पर मौत

  सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी। थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम ददौरा में आज प्रातः 11 हजार वोल्टेज के गिरे तार से फैले करंट की चपेट में आकर किसान और बचाने गए एक लड़के की मौत हो गई। घटना से गांव मे कोहराम मचा गया। 

पुलिस ने बताया कि ग्राम ददौरा निवासी 52 वर्षीय देश राज गुप्ता अपने घर से  खेत गया था। खेत के उपर से 11 हजार वोल्टेज तार निकले थे जिसके ऊपर तेज हवा के कारण यूपेलिप्टस का रात में पेड़ गिर गया था जो खेत मे जानवरों से बचाव के लिए लगे कंटीले तार से टच कर रहा था। जिससे कंटीले तार मे करंट उतर आया था। इसी दौरान देशराज ने खेत में घुसे जानवर को भगाने के लिए जैसे ही कटीले तार को हाथ लगाया वह करंट के कारण चिपक गया इसी बीच पडोस के गांव का 15 वर्षीय बालक लवकुश वहां से गुजार रहा था लवकुश उसे कंटीले तार से निकालने गया और वह भी करंट की चपेट में आकर चिपक गया। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के अन्य लोगों ने जब यह देखा तो वह भी दौड़े मगर तभी 11 हजार के ऊपर गिरे पेड़ व उसके कंटीले तार मे टच होने की जानकारी हो गई और फिर उधर कोई नहीं गया। कुछ ग्रामीण रामनगर पावर हाउस गए तब बिजली कटी। घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सीओ व कोतवाल भी मौके पर पहुंच गए थे सीओ सिटी बीनू सिंह ने बताया की मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से दैवी आपदा कोष से सहायता देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ