सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। पांचवी मोहर्रम का जुलूस फजलुर्रहमान पार्क से बेगमगंज पहुँचे के बाद बड़ी शान ओ शौकत के साथ निकाला गया। इस जुलूस में हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए लोग अलम व ताजिए को उठाकर हुसैन की याद ताजा करते हुए दिखे। वही हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर नोहे खानी हो रही थी। जुलूस में बड़ी मात्रा में ढोल व ताशे भी बजाए गए। जुलूस में पुलिस प्रशासन ने कडे बंदोबस्त के इंतजाम किए गए थे।
मोहर्रम कमेटी भी अपनी पूरी जिम्मेदारी बखूबी से निभा रही थी। जुलूस के चारों तरफ कमेटी के लोग देख रेख में लगे हुए थे। इस मौके पर मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत के अध्यक्ष ताज बाबा राइन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी उसामा अंसारी, संरक्षक मोहम्मद शोएब राइन ,संगठन मंत्री मोहम्मद सलमान सल्लू ,महामंत्री मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, मंत्री इस्लामुद्दीन अंसारी ,कोषाध्यक्ष रईस अंसारी ,सदस्य नसीम खान, हाजी इदरीश, हारून राइन,रहमत उल्लाह वारसी, जावेद राइन, शकील सलमानी आदि लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ