Subscribe Us

मां का दूध बच्चे के मानसिक एवम् शारीरिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

  असदुल्लाह सिद्दीकी

  सिद्धार्थनगर। स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त संस्थागत प्रसव केंद्रों पर कार्यरत स्टाफ नर्स/ए एन एम का एक दिवसीय अभिमुखीकरण का आयोजन अचल प्रशिक्षण केन्द्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर सिद्धार्थनगर में प्लान इंडिया संस्था के सहयोग से किया गया।जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉक्टर उज़ैर अतहर, डीसीपीेएम मान बहादुर, परामर्शदाता मातृत्व स्वास्थ्य प्रमोद कुमार सन्त, प्लांड इंडिया से उत्पल दुबे उपस्थित रहे।अपर मुख्य चिकित्सधिकारी (आरसीएच) द्वारा स्तनपान कराने से बच्चे को होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा गया कि मां का दूध बच्चे के मानसिक एवम् शारीरिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जन्म के तुरंत बाद नवजात को मां का पहला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाएं साथ ही पहले छ माह तक बच्चे को केवल स्तनपान ही कराएं जिससे बच्चे में रोगों से लडने की छमता मजबूत हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ