Subscribe Us

इस्लामिक यूथ फाउंडेशन द्वारा क्विज़ कॉम्पिटिशन का आयोजन

   सगीर अमान उल्लाह

  बाराबंकी के तहसील फतेहपुर जैनिथ एकेडमी स्कूल में किया गया इस्लामिक क्विज़ कॉम्पिटिशन का आयोजन जिसमें कक्षा 5 से लेकर कक्षा 10 तक सभी बच्चों ने भाग लिया ये कॉम्पिटिशन पूरे उत्तर प्रदेश के बच्चों के बीच में हुआ है इसमें हजारों की संख्या में बच्चों ने भाग लिया है प्रथम स्थान लाने पर इस्लामिक यूथ फाउंडेशन की तरफ से उस बच्चे को 5000 हजार रूपए दिए जायेंगे और दूसरा स्थान लाने पर उस बच्चे को 3000 रुपए दिया जायेगा तथा तीसरा स्थान लाने पर उस बच्चे को 2000 रुपए का इनाम फाउंडेशन की तरफ से दिया जाएगा इसके अलावा 10 और बच्चों को सांत्वना इनाम दिया जायेगा फतेहपुर के समस्त स्कूलों के बच्चों ने इस कॉम्पिटिशन में भाग लिया महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कालेज ,वारिस चिल्ड्रन एकेडमी,साई कॉन्वेंट कॉलेज  ग्लोरियस मोंटेसरी स्कूल,रॉयल मोंटेसरी स्कूल,अवध मोंटेसरी स्कूल, मदरसा जामिया कासमिया, एवं जेनिथ एकेडमी के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया . । इस प्रतियोगिता में फतेहपुर से 42 बच्चों ने भाग लिया एग्जाम सेंटर जैनिथ एकेडमी फतेहपुर बाराबंकी में ये पेपर सुबह 9.00 से लेकर 11.30 तक 1:30 घंटे का पेपर हुआ इस मौके पर इस्लामिक यूथ फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश मोहम्मद बिलाल ने बताया कि हमारे फाउंडेशन से उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया से लोग जुड़े हुए हैं और इस फाउंडेशन का सिर्फ एक ही मकसद है कि कैसे जो शिक्षा से दूर हैं दीनी तालीम से दूर है उनको दीनी तालीम के साथ-साथ दुनिया की हर एक तालीम दी जाए इसी मकसद को लेकर यह फाउंडेशन पूरे इंडिया में काम कर रहा है ऐसे ही छोटे-छोटे कॉम्पिटिशन करा कर बच्चों का जहेन तेज करते हैं उनको दीन और दुनिया की तालीम इससे मिल जाती आगे उन्होंने कहा कि हमारे फाउंडेशन मैं हर छोटे बड़े बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार शिक्षा में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा दिलाया जाता है जो कमजोर वर्ग होता है उसमें भी हमारा फाउंडेशन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है और उनको दीन और दुनिया की तालीम दिलाता है तो वहीं सैयद आतिफ उर्फ चांद ने बताया कि हमारे मुस्लिम भाइयों के बच्चों के अंदर पढ़ाई को लेकर बहुत ही ज्यादा कमजोरी है इस कमजोरी को दूर करने के लिए हमने यह कॉम्पिटिशन कराया है और आगे भी इसी तरीके से यू0पी0 ही नहीं पूरे इंडिया में कराते रहेंगे प्रोग्राम की निजामत  दाऊद हयात प्रबंधक जेनिथ एकेडमी ने की इस मौके पर खतीब अल्वी प्रदेश महासचिव ए आई एम आई एम खालिद महमूद ब्यूरो चीफ बाराबंकी रिपब्लिक रेनेसा जावेद अख्तर राष्ट्रीय उर्दू सहारा  फतेहपुर सगीर कुरैशी तौसीफ सिद्दीकी सलाहुद्दीन अंसारी इजहार हयात हाफिज रजीउद्दीन व जेनिथ एकेडमी कास्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ