असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। जनपद मे मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा शासन के निर्देश पर आंगनबाडी केन्द्र को गोद लेकर आदर्श आंगनबाडी केन्द्र बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा आवंटित आंगनबाडी केन्द्र ग्राम बुढनइया, विकास खण्ड-जोगिया का भ्रमण किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आंगनबाडी केन्द्रां पर अतिकुपोषित,कुपोषित बच्चों का कुपोषण मुक्त कराना तथा केन्द्र पर पंजीकृत 03 से 8 वर्ष के बच्चों हेतु अनौपचारित शिक्षा के स्तर में सुधार करना है। ग्राम में आंगनबाडी केन्द्र का भवन निर्मित है। आगनबाडी द्वारा बताया गया कि भवन में शौचालय निर्मित नही है। इस ग्राम में कुल चार अतिकुपोषित,कुपोषित बच्चे चिन्हित है। जिसमें अश्वनी पुत्री गुरूप्रसाद, प्रीतम पुत्री प्रदीप, आन्या चौधरी पुत्र राहुल एवं मोहिनी पुत्री मोहित है। जिसमें सर्वाधित अतिकुपोषित बच्ची आन्या पुत्र राहुल आयु 1 वर्ष 8 माह के घर जाकर कुपोषण की स्थिति की जानकारी एवं उनके माता-पिता से वार्तालाप किया गया। आगनबाडी कार्यक्रत्री एवं सुपरवाईजर को निर्देशित किया गया कि इस बच्ची को एन0आर0सी0 में एडमिट कराकर इलाज करावें। जिससे इसकी सेहत में सुधार हो सके। बच्ची की माता को बताया गया कि वे स्वंय की सेहत एवं खानपान का ध्यान रखे एवं बच्ची को एन0आर0सी0 में एडमिट कराये। केन्द्र पर पंजीकृत 03 से 8 वर्ष के बच्चों हेतु अनौपाचारित शिक्षा ई0सी0सी0ई0 के स्तर में सुधार के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने तथा प्रतिमाह बच्चों का वचन करने तथा गर्भवती महिलाओं की नियमित देखभाल करने तथा समय से डाई राशन किट, तेल घी आदि वितरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
0 टिप्पणियाँ