सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। मसौली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के कोतवाली देवा स्थानांतरण के फलस्वरूप शनिवार को थाना परिसर में विदाई कर नवागत प्रभारी निरीक्षक शिव नरायन सिंह का स्वागत किया गया।
स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह का 9 महीने का कार्यकाल सराहनीय रहा अपनी कार्यशैली से अपनी एक अलग पहचान बनाई विदाई से पूर्व लोगो से कहा कि मसौली प्रभारी निरीक्षक के रूप में कार्य करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने में आप लोगों का काफी सहयोग मिला। इस थाना क्षेत्र के लोग बहुत ही अच्छे और व्यवहार कुशल हैं।
वही नवागत प्रभारी निरीक्षक शिव नरायन सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में अमन, चैन कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। आम आदमी और पुलिस प्रशासन के बीच आपसी तालमेल बेहतर बना रहे कोई भी फरियादी फरियाद लेकर बेहिचक आ सकते हैं। तथा शराब एव मादक पदार्थ कारोबारियों पर पैनी नजर रहेगी निरीक्षक राम कृपाल सिंह, सुधीर यादव,मुन्ना सिंह, विश्वामित्र मिश्रा, राम आसरे सिंह, गोविन्ददास सहित समाजसेवी शकील सिद्दीकी, पप्पू प्रधान, मुईन अंसारी, मो0 जव्वाद, शब्बीर बाँसा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह को विदाई देते हुए नवागत प्रभारी निरीक्षक शिव नरायन सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ