Subscribe Us

जाली नोट छापने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

नोट छापने वाले उपकरण के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

असदुल्लाह सिद्दीकी

सिद्धार्थनगर। जनपद की एसओजी टीम व पथरा पुलिस और  सर्विसलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। जाली नोट के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमे से एक अभियुक्त शुभ पांडेय को पुलिस व एसोओजी की टीम ने पथरा थाना क्षेत्र के रमवापुर से गिरफ्तार किया उसी अभियुक्त की निशानी देही पर अन्य तीन अभियुक्तों को जिला चिकित्सालय बस्ती के समीप गिरफ्तार किया गया।  पकड़े गए अभियुक्तो के पास से एक लाख 51 हजार चार सौ रूपयें के जाली नोट,नोट छापने से संबंधित उपकरण और एक मोटरसाइकिल  बरामद किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त

शुभम पाण्डेय पुत्र सत्यवान पाण्डेय निवासी मलपुरवा थाना सोनहा जनपद बस्ती।विकास पाण्डेय पुत्र सुखदेव पाण्डेय निवासी रामनगर थाना सोनहा जनपद बस्ती।भालचंद पाण्डेय पुत्र रामकरन पाण्डेय निवासी मलपुरवा थाना सोनहा जनपद बस्ती। सोनू पुत्र रामअजोर यादव निवासी करजहना थाना रुधौली जनपद बस्ती के बताये जा रहे है।पुलिस द्वारा पूछ-ताछ मे अभियुक्तों ने बताये कि उनके द्वारा कलर प्रिंटर के माध्यम से पाँच-पाँच सौ एवं दो-दो सौ के नोटों को कलर फोटो कॉपी करके आरबीआई मोनोग्राम की पट्टी पर चमकीले टेप से उस पर कोटिंग कर देते हैं, जो असली भारतीय मुद्रा के जैसे दिखता है, इस पैसे को लेकर स्थानीय बाजार एवं दूर-दराज के ग्रामीण दुकानदारों को सायंकाल के समय जब प्रकाश कम होता है, एवं दुकान पर भीड़ भाड़ रहती है उसी समय दुकानदार से नोट के मूल्य से कम दाम का सामान लेते हैं एवं शेष धनराशि(असली मुद्रा) जो दुकानदार द्वारा वापस किया जाता है, उसे उनके द्वारा आपस में बांटकर अपने शौक आदि को पूरा करते थे।इन अभियुक्तों ने पुलिस पूछ ताछ में कबूल किया की हम लोग जाली नोट की छपाई करते हैं और इन नोटों को मार्केट में चला कर अपना शौक पूरा करते हैं ऐ लोग अक्सर शाम के समय इन नोटों को भीड़ भाड़ वाली दुकान पर चलाते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ