Subscribe Us

प्रेमी का प्रेमिका के घर फंदे से लटकता मिला शव

  असदुल्लाह सिद्दीकी

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महादेवा नानकार गांव मे आज एक 24 वर्षीय युवक का उसकी प्रेमिका के घर मे फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महादेवा नानकार गांव का है मृतक का नाम संदीप है। संदीप और उसकी प्रेमिका इसी गांव के निवासी हैं। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके भाई संदीप और गांव की ही एक लड़की का काफी दिनों से प्रेम संबंध था। इस बात को गांव के साथ-साथ लड़की के घर वाले भी जानते थे। मृतक के भाई का आरोप है कि लड़की के घरवाले उसके भाई को घर बुलाकर आर्थिक रूप से शोषण करते थे। बीती रात भी उन्होंने उसके भाई को बुलाया और उससे जबरिया सोसाइट नोट लिखवा कर उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया। मृतक के भाई का कहना है कि उसका भाई देर रात तक घर पर था और आज रविवार की सुबह उन्हें उसके भाई की फंदे पर लटककर मरने की सूचना मिली। मृतक संदीप के घर वाले सीधे-सीधे उसके भाई की हत्या का आरोप लड़की के घर वालों पर लगा रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। जबकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक संदीप और गांव की एक लड़की का प्रेम संबंध था संदीप का शव भी लड़की के घर से ही बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि संदीप के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने सुसाइड करने की बात लिखी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संदीप के घरवालों के आरोप को संज्ञान में लेते हुए इस सुसाइड नोट का भी परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही शव के पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसी के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ