Subscribe Us

बाराबंकी : रोडवेज बस वा डीसीएम में टक्कर दर्जनो यात्री घायल

  सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी। थाना रामनगर क्षेत्र के बांदा रोड स्थित ग्राम दलसराय के निकट देर रात एक सड़क हादसा में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस डीसीएम को ओवरटेक करते समय तेज टक्कर हो जाने से बस के परखच्चे उड़ गए। जिसमे बस सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। चार गम्भीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर उपचार हेतु भेज दिया गया है।

बलरामपुर डिपो की यह बस कानपुर से बलरामपुर जा रही थी बस में करीब 75 यात्री सवार थे हादसे में करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए, जिसमें से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

थाना प्रभारी संतोष ने बताया की यह हादसा देर रात करीब दो बजे रामनगर के बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम दलसराय के निकट हुआ है। बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस जो कल रात करीब साढ़े 10 बजे कानपुर से बलरामपुर के लिए रवाना हुई थी, देर रात 2 बजे दलसराय में हादसे का शिकार हो गई। बताया कि रोडवेज बस एक डीसीएम को ओवरटेक कर रही थी, इसी दौरान ड्राइवर का नियंत्रण बस से हट गया और बस पीछे से डीसीएम में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।

घायलों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। इनके नाम सुमन साहू, सियाराम, सुखदेव वर्मा और शारदा हैं। जिला अस्पताल में चारों को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगे के इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि बस में सवार सभी यात्री नींद में थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

यात्रियों को होश आया तो अस्पताल में थे भर्ती 

घायल यात्रियों ने बताया कि बस कानपुर से बलरामपुर के लिए जा रही थी और इस बस में करीब 75 यात्री सवार थे। हादसे के समय सभी यात्री नींद में थे। जिसके चलते यह हादसा कैसे हुआ वह जान नहीं पाए। यात्रियों के मुताबिक जब बस की जबरदस्त टक्कर हुई तो उन लोगों की नींद खुली तब तक वह लोग काफी चोटिल हो चुके थे और बेहोशी की हालत में थे। जब उन्हें होश आया तो वह सभी अस्पताल में भर्ती थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ