असदुल्लाह सिद्दीकी
बर्डपुर,सिद्धार्थनगर। जनपद में मनरेगा के काम में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिले के बर्डपुर ब्लाक के बर्डपुर नंबर 11 में बनाए जा रहे अमृत सरोवर में इन दिनों सुंदरीकरण का काम कराया जा रहा है। सुंदरीकरण का यह काम मनरेगा के तहत होना है। मनरेगा द्वारा कराए जा रहे इस काम में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से भारी अनियमितता बरती जा रही है। जहां मौके पर 10 से 12 मजदूर ही काम कर रहे हैं जबकि इनका मस्टररोल 50 से 70 मजदूरों का भरा जा रहा है। यही नहीं यहां जो मजदूर काम कर रहे हैं उनमें से अधिकतर के खाते में भी पैसा नहीं जा रहा है बल्कि उनको डेली मजदूरों की तरह ठेकेदारी प्रथा पर काम कराया जा रहा है। यहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि जब से यहां काम शुरू हुआ है तब से लेकर आज तक 15 से 25 मजदूर ही यहाँ काम कर रहे हैं 70 की संख्या में किसी दिन भी मनरेगा मजदूरों ने इस साइट पर काम नहीं किया है। मस्टररोल में हेराफेरी कर धन का बंदरबांट करने की बर्डपुर नंबर 11 की यह कोई पहली घटना नहीं है यहां के अधिकतर कामों में यही कार्य पद्धति अपनाई जाती है।बर्डपुर नंबर 11 के सुंदरीकरण में मनरेगा मजदूरों को लेकर हो रही इस अनियमितता के बारे में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि जिले में मनरेगा का काम बड़ी संख्या में हो रहा है। जिसमें दूसरी जगह से मजदूरों को लाकर काम कराने के मामले सामने आ रहे हैं । लेकिन बर्डपुर नंबर 11 में अगर 70 मजदूरों की जगह बहुत कम मजदूर काम कर रहे हैं तो इसकी जांच डीसी मनरेगा से कराई जाएगी और इस गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ