असदुल्लाह सिद्दीकी
सिदार्थनगर। जनपद में जिलाधिकारी संजीव कुमार रंजन के पहल पर एन डी आर एफ की टीम को तैनात किया गया है।जिसके अंतर्गत जिला सिद्धार्थ नगर में तैनात एन डी आर एफ टीम ने जिले के प्रत्येक तहसील के संवेदनशील एवंम अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेना शुरू कर दिया है, इसी के अंतर्गत आज एन डी आर एफ टीम ने तहसील बांसी में राप्ती नदी के समीपवर्ती गांवों मगरगाहा, बिमौव, भैषत,आमघट्टी,रामटिकरा, मियां जोत,गोथवा, मझवन कला,मऊ मैचुक,गधवा घाट, गदरैया, महूनवा, हड्डा गांवों का तहसीलदार डॉक्टर राजीव दीक्षित व प्रशासन के अन्य कार्मिकों के साथ दौरा कर वहाँ की स्तिथि का जायाजा लिया और रैकी के दौरान बाढ़ क्षेत्रों का तहसीलदार बांसी ने एन डी आर एफ टीम के साथ गांव के लोगों से बातचीत करके वहां की स्थिति के बारे में जानकारी लिया,एवंम बाढ़ से होने वाले समभावित समस्याओं के बारे में जानकारी दीया गया तथा एन डी आर एफ टीम के साथ आपदा सलाह कार,आपदा विशेषज्ञ, लेखपाल,व अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ