सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। नेशनल हास्पिटल बेगमगंज बायू हेल्थ केयर द्वारा निःशुल्क न्यूरो हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यूरो के प्रसिद्ध डाक्टर वरदान पाण्डेय एम.बी.बी.एस.एम.एस. एम.सी.एच.न्यूरो सर्जरी पी.जी.आई.एम.एस.पूर्व डाक्टर हैलेट GSVM,कानपुर द्वारा लगभग 98 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवायें भी वितरित की गयी। इस अवसर पर डा0 वरदान ने यह भी बताया कि इस समय बच्चों में अधिक से अधिक मोबाइल का प्रयोग किया जा रहा है जिस कारण न्यूरो रोग की बीमारी बच्चों में बढ़ रही है इसलिए बच्चों को अधिक से अधिक आउटडोर गेमिंग पर ध्यान देने की अधिक जरूरत है एवं न्यूरो रोग की शुरूआत में ही जैसे हाथों का सुन्न होना, हाथ पैरों का कपकपाना जैसी शुरूआती बीमारी में ही तुरन्त अपने डाक्टरों सलाह लें और इलाज करायें ताकि बीमारी गम्भीर न हो सके।
इस अवसर पर आयोजन के मुख्य मेदान्ता हास्पिटल लखनऊ के प्रसिद्ध डा0 फर्रूख किदवाई, डा0 मिस्बाह, आमिर और जावी किदवाई समाजसेवी ने भी अपना अहम योगदान दिया।
0 टिप्पणियाँ