असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय आज कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई के खिलाफ देशव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। पूरे जिले से मुख्यालय पर जुटे कांग्रेसी नेताओं ने कड़ी धूप में तपती सड़कों पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों का यह प्रदर्शन देश में निरंतर बढ़ रही महंगाई और जीएसटी में बहुत सी जरूरी चीजों को शामिल करने को लेकर था। इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष काजी सोहेल ने कहा कि 2014 से मोदी सरकार मैं लगातार महंगाई बढ़ रही है गरीब किसान परेशान है और युवक नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। यही नहीं अब तो इस किसान विरोधी सरकार ने जरूरी चीजों को भी जीएसटी में शामिल कर लिया है जिससे गरीब और मध्य स्तरीय परिवार का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा जब तक कि महंगाई कम नहीं हो जाती।
0 टिप्पणियाँ