Subscribe Us

सीएसए के दलहन अनुभाग में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

  अनवर अशरफ 

  कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ डी आर सिंह के निर्देश के क्रम में आज दलहन अनुभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सर्वेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पीपल के पौधों का वृक्षारोपण किए गए।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ सर्वेंद्र कुमार गुप्ता ने  उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया। और पर्यावरण को दूषित होने से बचाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर डॉ गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण हेतु नारे भी लगवाए "क्या है जंगल का आधार, मिट्टी पानी और बयार।, मिट्टी, पानी और बयार, जिंदा रहने के आधार ।। को अपने जीवन में उतार कर सार्थक करना होगा। उन्होंने कहा कि वनों से हमें शुद्ध मिट्टी, पानी और वायु आदि मिलती है जो जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसलिए हम सभी को अधिकाधिक वृक्ष लगाने होंगे। डॉ गुप्ता ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों हेतु समर्पित है। और हम उनके जीवन व सिद्धांतों से युगों युगों तक प्रेरित व गौरवान्वित होते रहेंगे।इस अवसर पर डॉ मनोज कटियार, डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ