Subscribe Us

गुलज़ार फाउण्डेशन द्वारा भोजपुरी गीत महोत्सव का समापन

  सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी। देश का भौतिक सामाजिक नैतिक आर्थिक विकास के साथ-साथ बोली, भाषा, कला और संस्कृति का संरक्षण व उन्नयन हेतु सरकार प्रतिबद्ध है यह विचार दिनेश रावत विधायक हैदरगढ़ ने भारत सरकार द्वारा प्रायोजित उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के सहयोग से गुलज़ार फाउण्डेशन द्वारा नगरपालिका परिषद सभागार में आयोजित दो दिवसीय भोजपुरी लोकरंग गीत महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।

 श्री रावत ने गुलज़ार फाउण्डेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्रीय बोलियों के विकास से हिन्दी समृद्ध होती है समारोह की अध्यक्षता करते हुए सभासद प्रतिनिधि आलोक वर्मा ने कहा कि भारतीयता का डंका विश्व मे बज चुका है। चाहे योग हो या आयुर्वेद श्री वर्मा ने यह भी कहा कि भोजपुरी और अवधी बोलने वाले समंझने वाले भारत से बाहर भी हैं दूसरे दिवस प्रातः दीप जलाकर महोत्सव शुभारम्भ करते हुए ज्योति सिंह जिला पर्यटन अधिकारी ने कहा कि बोलियों और संस्कृतियों का विकास न सिर्फ इतिहास का संरक्षण है बल्कि इनमें रोजगार और कैरियर भी समाहित है।स्वरोही डांस एवं म्यूजिक ग्रुप बाराबंकी द्वारा भोजपुरी गीतों की नृत्य पूर्ण प्रस्तुतियाँ खूब सराही गयीं। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सारंग के संचालन में सम्पन्न महोत्सव में भाजपा नेता रोहिताश दीक्षित सभासद, मनोरम चौरसिया, संतोष कुमारी, शिल्पा देवी, दीप माला, धर्मेंद विद्यार्थी, लता श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, शिवानी शुक्ला ने भी गीत प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। समारोह में कवि ओपी वर्मा ओम, अनिल श्रीवास्तव लल्लू, सदानन्द वर्मा, साहब नारायण शर्मा, डॉ मोहम्मद सुहैल, जैनुल आबेदीन डॉ मुनीर अहमद जावेद, संदीप श्रीवास्तव, इकबाल राही, प्रोमिला श्रीवास्तव,प्रीति शुक्ला, अब्दुल ख़ालिक़, अनिल शुक्ला,रमेश चन्द्र रावत, डॉ खदीजा, खंसा कै़श उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ