मो. रईस (सत्य स्वरूप)
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जनपद बाराबंकी तहसील सिरौली गौसपुर के अंतर्गत ग्राम हजरतपुर में स्वतंत्रता दिवस के ठीक दो दिन पहले किसी अज्ञात शिकारी ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर उसे जान से मार दिया। मारने के बाद शिकारी मोर को अपने घर लेकर जा रहा था। ग्रामीणों के पहुंचते ही शिकारी अपनी साइकिल और मोर को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस के पूछने पर लोगों ने बताया कि दो व्यक्ति सायकिल से जा रहें पीछे बैठे शख्स के हाथ में सीमेंट की बोरी थी उसी उसी में मोर घायल अवस्था में पड़ा था अचानक जब मोर बोरे से बाहर निकला तो ग्रामीण उसे देखकर दंग रह गए। मौका पाते ही शिकारी अपनी साइकिल और घायल मोर को छोड़कर भाग गए।कुछ देर बाद मोर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची बदोसराय की पुलिस की मौजूदगी में मोर का पोस्टमार्टम किया गया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ