असदुल्लाह सिद्दीकी
डुमरियागंज। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने थाना डुमरियागंज पर सर्किल डुमरियागंज के थाने डुमरियागंज भवानीगंज त्रिलोकपुर व पथरा बाजार के थानों के विवेचक गण की विवेचनाओं की समीक्षा की गई।लंबित प्रकरणों को सात दिवस में निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए। एएसपी सुरेश चन्द्र रावत ने सभी को निर्देशित किया गया कि विवेचना तत्परता से निष्पक्षता पूर्ण ढंग से करें l 7 वर्ष से कम की सजा वाले मुकदमों में भी यदि अभियुक्त गण विवेचना में सहयोग नहीं कर रहे हो तो उनकी भी नियमानुसार गिरफ्तारी कर विवेचना पूर्ण करें l वारंटी अपराधियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी करें। गोकशी के अपराधों में लिप्त अपराधियों पर गैंगस्टर और एनएसए की भी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया l थाने पर फरियादियों द्वारा सीधे दिए जाने वाले प्रार्थना पत्रों का इंद्राज थाने के जन शिकायत रजिस्टर में अवश्य करें तथा उसका 72 घंटे में निस्तारण कराएं।
0 टिप्पणियाँ