सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। बंकी नगर पंचायत क्षेत्र वासियों साफ सफाई की शिकायत पर चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान ने सभी वार्डो का दौरा किया उसके बाद सफाई कर्मचारियों से वार्ता करने के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत बंकी इमरान खान द्वारा लिए गए संकल्प स्वच्छ बंकी सुंदर बंकी व साफ सफाई को मद्देनज़र रखते हुए कूड़ा उठाने के लिए ई रिक्शे का इन्तिज़ाम किया, नाले और नाली की सफाई करने के बाद कूड़ा उठाने के लिए कोई परेशानी ना हो इसलिए ई रिक्शा का ख्याल आया, नगर पंचायत में ई-रिक्शा आने के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि ने फीता काट हरी झंडी दिखाकर साफ सफाई के लिए वार्डो के लिए रवाना किया इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि नगर इमरान खान और आधीषाशी अधिकारी व सभासदगण,आदि लोगों उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ