असदुल्लाह सिद्दीकी
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। जनपद में पुलिस खाद तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए हर स्तर से तैयार है।जिले के कपिलवस्तु थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह द्वारा खाद तस्करी पर अंकुश लगाते हुये।एक तस्कर को तीन बोरी खाद की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार व्यक्ति एक मोटर साइकिल के साथ 02 बोरी डी0ए0पी0 01 बोरी यूरिया खाद बृहद ग्राम रामनगर के पास से नेपाल तस्करी कर ले जा रहा था को धारा 11 कस्टम अधिनियम के 02 बोरी डी0ए0पी0 01 बोरी यूरिया खाद व एक अदद मोटर साइकिल बरामद करके कस्टम कार्यालय ककरहवा रवाना किया गया।
0 टिप्पणियाँ