Subscribe Us

सिद्धार्थनगर : आजादी अमृत महोत्सव पर थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर की थाने की साफ सफाई

  असदुल्लाह सिद्दीकी

  आजादी अमृत महोत्सव पर आज सिद्धार्थनगर जिले के सभी थानों पर साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया जिसमें उसी क्रम मे थाना चिल्हिया के परिसर व बैरक मे भी साफ सफाई का कार्य किया गया जिससे थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने थाने की साफ सफाई कर श्रमदान किया।बताया जाता है कि दीपक कुमार  थानाध्यक्ष थाना चिल्हिया पर आज एसओ फावडा चलाकर थाने की साफ सफाई मे जुट गये।जिन्होंने साफ सफाई के तत्व पश्चात हर घर झंडा लगाओ अभियान के तहत थाने मे राष्ट्रीय ध्वज लगाने का काम किया। थाना परिसर की साफ- सफाई उप निरीक्षक परवेज अहमद, उपनिरीक्षक नंदा प्रसाद, हेड कांस्टेबल ललित, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल हाकिम,महिला आरक्षी प्रिया चौहान, अंजली गुप्ता, कंचन गुप्ता आदि समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ