असदुल्लाह सिद्दीकी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। थाना शोहरतगढ़ पर नियुक्त रहे उ0नि0 रविकान्त मणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी कार्यालय मे नियुक्त रहे मुख्य आरक्षी प्रदुम्न शाही की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त थाना शोहरतगढ़ पर थाना शोहरतगढ़ पर कार्यक्रम आयोजन कर सम्मान के साथ विदाई किया गया। विदाई समारोह मे उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ हरीशचन्द्र, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ जयप्रकाश दूबे, व.उ.नि. शोहरतगढ़ मनोज कुमार श्रीवास्तव व थाना स्थानीय तथा चौकी खुनुवां व चौकी कोटिया के अधिकारी व कर्मचारी गणो के साथ - साथ क्षेत्र व्यापारी, संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहकर उ0नि0 रविकान्त मणि त्रिपाठी व मुख्य आरक्षी प्रदुम्न शाही को फूलों का माला पहनाकर कर अपने आशिर्वाद के साथ उन्हे उनके घर रवाना किया गया।
0 टिप्पणियाँ