जावेद शाकिब
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जनपद बाराबंकी के अलग अलग थानों की पुलिस टीम ने अवैध तरीके से स्मैक की तस्करी करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना रामसनेही घाट पुलिस द्वारा पांच आरोपी गिरफ्त
प्र.नि. श्री विनोद बाबू मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0 श्री आलोक कुमार सिंह,हे0का0 विन्द्रेश यादव, का0 मनोज वर्मा, का0 सत्येन्द्र गुप्ता, का0 शैलेन्द्र सिंह, का. शिवरतनशाही,का0 सुदर्शन गंगवार, म0का0 शालिनी चौहान, म0का0 प्रियंका राव द्वारा अभियुक्तगण 1. अजय पाठक पुत्र अशोक पाठक 2. अर्जुन रावत पुत्र गंगाराम 3. गीता पाठक उर्फ विनीता पाठक पत्नी स्व0 प्रहलाद पाठक 4. करन पाठक पुत्र स्व0 मथुरा प्रसाद पाठक 5. अनूप पाठक उर्फ हग्गे पुत्र राधेश्याम निवासीगण कोटवा सड़क थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 388 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
हैदरगढ़ पुलिस 110 ग्राम स्मैक के साथ दो को दबोचा
प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ श्री अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उ0नि0 संजय यादव, उ0नि0 संतोष कुमार हे0का0 फूलचन्द यादव, का0 राहुल जायसवाल, का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, का0 मुदित, का0 सौरभ, म0का0 निशा नागर द्वारा अभियुक्तगण 1. रामसिंह पुत्र स्व0 रामफेर निवासी सुजारा जनपद बाराबंकी 2. मो0 आमिर पुत्र मो0 कबीर निवासी ठाकुर द्वारा वार्ड कस्बा व थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 110 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0 331-332/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
सफदरगंज पुलिस ने 140 ग्राम स्मैक के साथ एक को किया गिरफतार
थानाध्यक्ष सफदरगंज श्री अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में उ0नि0 राहुल शर्मा,हे0का0 रमेश प्रताप सिंह,का0 पवन कुमार, का0 राजकुमार यादव द्वारा अभियुक्त मो0 आमीन पुत्र मोबीन निवासी गयाशनगर निकट बड़ेल चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 140 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 358/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
0 टिप्पणियाँ