मो रईस (सत्य स्वरूप)
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के समस्त सरकारी कार्यालयों, ग्राम पंचायत भवनों, महाविद्यालयों एवं समस्त प्रतिष्ठानों एंव घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर आजादी का 75वां अमृत महोत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया।तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ने तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार के संयोजन में ध्वजारोहण एवं पदयात्रा निकालने के पश्चात पारिजात सभागार में आयोजित गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश खान जीसान मसूद, रवि, अमित कुमार, सुधांशू कटियार, अवधेश शुक्ला, आनंन्द शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। वही ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बीडीओ जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। जनता इंटर कालेज बदोसराय में विनोद कुमार यादव प्रबंधक ने ध्वजारोहण कर अपने विचार व्यक्त किए।चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी में पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्रबंधक सुधा रानी वर्मा, प्राचार्य गयाप्रसाद दुबे, अनुपम जायसवाल, अंशू वर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
0 टिप्पणियाँ