Mohd.Rais
सिरौली गौसपुर, बाराबंकी। कंपोजिट विद्यालय किंतूर में आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शाखा सिरौली गौसपुर के अध्यक्ष सौरभ दीक्षित द्वारा आयोजन कराया गया। जिसमे मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन के साथ भारत माता की आरती की गई साथ ही भारत माता की जय से प्रांगण गूंज उठा। सुबह प्रभात फेरी भी निकाली गई । कार्यक्रम में मां शारदे के चित्र के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय गुब्बारों से एवं धूप दीप आदि से बहुत ही मनमोहक था। बच्चो ने आजादी के 75 वर्ष की खुशियां मनाई । सौरभ दीक्षित द्वारा बताया गया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम एक हर्ष और गौरव का विषय है।हम स्वाधीन होकर 75 वर्ष हो गए है इस अवसर पर पराक्रम एवं गर्व की अनुभूति हम सब के मन में है।इस स्वाधीनता आंदोलन में समाज के सभी वर्गों ने अपना योगदान दिया । जैसे छात्र, युवक, किसान, महिलाए,वैज्ञानिक, सैनिक, घुमंतु, पत्रकार आदि। ब्लॉक सिरौली गौसपुर के सभी विद्यालयो में अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर आशुतोष मिश्रा,उमाशंकर, प्रेमचंद, विवेक कुमार,आरती,अनीता,मीना जैसवाल,कौसर,आफरीन,सचिन गुप्ता, मो रईस राम मनोरथ, मखाना,जयशंकर पांडेय,अनुभव, अपर्णा,विमला, आदि सामाजिक लोग शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ