Subscribe Us

इरम कन्वेंट कॉलेज के 5 खिलाड़ियों का फुटबॉल की मंडलीय टीम में चयन

   सगीर अमान उल्लाह

  बाराबंकी। इरम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित इरम कान्वेंट कॉलेज जहांगीराबाद में गत 18 अगस्त को अंडर-19 फुटबॉल बालक वर्ग टीम का चयन ट्रायल संपन्न कराया गया इस चयन ट्रायल में जनपद की फुटबॉल टीम का चयन किया गया जो 22 अगस्त को मंडलीय प्रतियोगिता में अयोध्या के कीड़ा संस्थान के खेल मैदान पर आयोजित की गई जिसका उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस मंडलीय प्रतियोगिता में इरम कान्वेंट कॉलेज के पांच खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से जगह बनाई तथा सराहनीय प्रदर्शन किया जिसमें अनुज कुमार, विभोर यादव, जतिन बाल्मीकि, नागेंद्र, तथा अर्पित मौर्या, का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा इरम एजुकेशन सोसाइटी के प्रबंधक डॉक्टर ख्वाजा बज़्मी यूनुस, निदेशक इंजीनियर ख्वाजा फैजी यूनुस, तथा महासचिव इंजीनियर ख्वाजा सैफी ने खिलाड़ी बच्चों को बधाई दी साथ ही प्रधानाचार्य  क्लास को ऑर्डिनेटर सुश्री सुनैना  को बधाई देते हुए खेलों में बढ़-चढ़कर खिलाड़ियों का प्रतिभा कराने हेतु निर्देशित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ