अनवर अशरफ
जयपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के तिलहन अनुभाग के प्रभारी डॉ महक सिंह ने बताया कि राई सरसों की 29 वी वार्षिक बैठक राई सरसों निदेशालय भरतपुर एवं कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 1 से 3 अगस्त 2022 तक क्षेत्रीय कृषि शोध संस्थान जयपुर राजस्थान में संपन्न हुई।उन्होंने बताया कि इस वार्षिक बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आए राई सरसों के वैज्ञानिकों ने अपने शोध प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के राई सरसों के वैज्ञानिकों द्वारा लिखित पुस्तकें "फंडामेंटल आफ जेनेटिक्स" तथा "प्रिंसिपल्स आफ जेनेटिक्स एंड साइटोजेनेटिक्स" का विमोचन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर के कुलपति डॉ केके सिंह,जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जीत सिंह संधू,राई सरसों निदेशालय भरतपुर के निदेशक डॉ पीके राय ने विमोचित पुस्तकों की सराहना की। और कहा कि निश्चित तौर पर किसान लाभान्वित होंगे। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में देश के 25 राज्यों से निदेशक एवं प्रधान वैज्ञानिकों सहित प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ