सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। खेल दिवस जो हाकी के प्रसिद्ध खिलाडी मेजर ध्यान चंद्र की स्मृति मे घोषित है,पूर्व दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति द्वारा जनपद मुख्यालय पर एक वृहद साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें 175 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इसमें छोटे बच्चों से लेकर युवा और बड़ी उम्र के लोग भी शामिल हुए साइकिल रैली का शुभारम्भ नागेश्वर नाथ धाम पर उप्र उद्योगः व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन ने झंडी दिखाकर कर किया मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति संस्था की अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा प्रधान मंत्री मोदी के फिट इंडिया कार्यक्रम से प्रेरित हो कर संस्था द्वारा यह आयोजन किया गया है। महासचिव रितु जैन ने कहा कि पूरे देश मे ही नही विदेशों मे भी आज एक साथ यह अयोजन हुआ है। कोषाध्यक्ष शेफाली अग्रवाल, रेणु जैन, मेघा अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, कल्पना जैन, ममता जैन, अंकिता झुंझुनवाला, प्रियंका अग्रवाल, अंजना जैन , खुशबु टेकड़ीवाल, अंजू जैन के साथ रैली का शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी वर्गों समुदाय के नागरिक थे। साइकिल रैली नागेश्वर नाथ धाम से सट्टी बाजार, धनोखर , निब्लेट चौराहा, कोतवाली, सिविल लाइंस, छाया चौराहा, राजकमल, पीरबटावन होते हुए नागेश्वर नाथ धाम पर समाप्त हुई। रैली के बाद सभी प्रतिभागियों को संस्था के द्वारा जलपान और फल भी वितरित किया गया। सभी प्रतिभागियों को संस्था के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। रैली समापन के अवसर पर बाराबंकी की आदर्श कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए आये थे, पूरे रास्ते में आपके निर्देशन में पुलिस कर्मियों ने बहुत ही अच्छे संयोजन से इस कार्यक्रम को संपन्न कराया, संस्था द्वारा इंस्पेक्टर कोतवाली व कर्मियों का विशेष आभार व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथि संजय मौर्या व प्रदीप कुमार जैन ने लकी ड्रॉ की पर्ची निकाली जो एक गरीब परिवार की Mostly मोस्टली श्रेयांशी के पक्ष में गई।
लकी ड्रॉ मे लक्ष्मी प्रीमियम ग्रैंस प्रा. लिमिटेड सुमोला राइस द्वारा एक स्पोर्ट्स साइकिल लकी ड्रॉ के विननर को दी गई। साथ ही सभी बच्चों को तिरुपति ज्वेलर्स के आशीष गुप्ता के माध्यम से एक पानी की बोतल भेट की गई। इस अवसर पर बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों के माता-पिता के साथ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री रविनन खाजन्ची, लखपेड़ा बाग इकाई के अध्यक्ष अभिनव रस्तोगी, व्यापारी नेता सौरभ गुप्ता, लक्ष्मी प्रीमियम के निदेशक मनीष अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, चार्टेड एकाउंटेंट मोहित टेकड़ीवाल, पंकज जैन, आशीष जैन, वर्धमान जैन, मोहित जैन, ऋषभ जैन, अधिवक्ताआयुषी अग्रवाल, अधिवक्ता सरवन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ