यू0पी0-112 को लखनऊ से सूचना प्राप्त होने पर घटना स्थल पर 06 मिनट 57 सेकण्ड में पहुंचकर समस्या का कराया समाधान
असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, सिद्धार्थनगर के आदेश में सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व हरीश चन्द्र क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ,यू0पी0-112 के कुशल पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक मो0 यासिन खाँ, प्रभारी यू0पी0-112 के नेतृत्व में चलने वाली आपातकालीन सेवा यू0पी0-112 के चार पहिया व दो पहिया पीआरवी वाहनों द्वारा लखनऊ से सूचना प्राप्त होने पर अपने निर्धारित स्थान से घटना स्थल पर 06 मिनट 57 सेकण्ड में पहुंचकर समस्या का समाधान कराया गया, जिसके कारण जनपद में अपराध की कमी आयी और पीडित व्यक्ति को तत्काल पुलिस की सहायता प्रदान हुई । इस प्रकार गोरखपुर जोन में चलने वाली पीआरवी वाहनों में जनपद सिद्धार्थनगर का माह जुलाई 2022 की अवधि में प्रथम स्थान तथा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान की रैकिंग प्राप्त हुई। इसमें और सुधार का प्रयास किया जा रहा है । जिसकी प्रशंसा उच्चाधिकारीगण द्वारा किया गया, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढा है । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी यू0पी0-112 जनपद सिद्धार्थनगर को तथा उनके कार्यालय स्टाफ को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ