सत्य स्वरूप संवाददाता
उन्नाव। उत्तर प्रदेश जनपद उन्नाव इस वक्त की बड़ी खबर आपको बताते चलें किन्नर की हुई हत्या। हत्या के बाद लूट की है आशंका। किन्नर के ही 3 साथी जो की उसके ही रहते थे साथ में वह है फरार। पूरे इलाके में सनसनी का माहौल। पुलिस को है शक फरार 3 साथियों पर। हत्या की आशंका है बनी। पुलिस प्रशासन हर पहलू पर कड़ी मुस्तैदी से कर रही है छानबी।न जल्द ही हो सकता है इस घटना का खुलासा। किन्नर के पति का पुलिस कर रही है इंतजार।
पूरा मामला है जनपद उन्नाव थाना सफीपुर क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला बबरअली खेड़ा में मुस्कान (किन्नर) उम्र करीब 38 वर्ष का शव मिलने की घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी उन्नाव द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह उन्नाव व क्षेत्राधिकारी बागंरमऊ के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
0 टिप्पणियाँ