ब्यूरो सगीर अमानु उल्लाह
बाराबंकी। कोतवाली देवा क्षेत्र व चिनहट रोड स्थित उमरी गेट के पश्चिम झाड़ियों के समीप एक अज्ञात शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग जब अपने खेत की तरफ निकले तो देखा कि कोई व्यक्ति लेटा हुआ है कुछ देर तक लोग नजरअंदाज करते रहे फिर जब नजदीक से देखा तो मृत अवस्था में करीब 65 वर्षीय एक अर्धनग्न अज्ञात बुजुर्ग का शव दिखाई पड़ा जो केवल कुर्ता पहने हुए था।देखने में मानसिक विक्षिप्त लग रहा था।जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह,हल्का इंचार्ज अनिल कुमार,सब इंस्पेक्टर अच्छेलाल पांडेय,कांस्टेबल शेखर सिंह ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुई शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।खबर लिखने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
0 टिप्पणियाँ