लूट की दो मोटरसाइकिल आठ हजार नेपाली व दो हजार भारतीय मुद्रा बरामद
असदुल्लाह सिद्दीकी
ढेबरुआ,सिद्धार्थनगर। जनपद की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। ज़िले की एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी,सर्विलांस सेल प्रभारी शेषनाथ यादव,और ढेबरुआ थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा द्वारा पुलिस टीम के साथ तीन अंतर्राष्ट्रीय लुटेरों को पकड़ने मे सफलता पायी है। 28 जून को ढेबरूआ थाना क्षेत्र में एक महिला के गले का चेन छीन कर एक अज्ञात व्यक्ति भाग गया था । इस घटना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर खुलासे के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी।आज इस टीम को सफलता हाथ लगी और तीन अंतरराष्ट्रीय शातिर चोरो को इस टीम ने धरदबोचा। पुलिस को मिली इस सफलता के बारे में एडिशनल एसपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि इन लुटेरों के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल, लूट के 8 हज़ार रुपये नेपाली एवं 2 हज़ार भारतीय रुपये एवं तीन मोबाइल बरामद हुए। पकड़े गए सभी लुटेरे नेपाल देश के निवासी है। इनके खिलाफ जाँच कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ