असदुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु आज दिनांक 01/07 2022 को उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार विश्वकर्मा एवम जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की उपस्थिति में जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कृषकों के मध्य योजना को व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया जिससे अधिक से अधिक कृषक भाई जागरूक होकर अपनी अधिसूचित फसल का बीमा करा कर योजना से लाभान्वित हो जिसमें बीमा कंपनी यूनिवर्सल सोंपो जनरल इंश्योरेंस के प्रतिनिधि अजय विश्वकर्मा एवं इरफान खान भी मौजूद रहे एवम कृषि विभाग के कर्मचारी रवींद्रनाथ कर पाठक सहायक विकास अधिकारी कृषि आदि मौजूद रहे।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022–23 खरीफ मौसम के अंतर्गत खरीफ अधिसूचित फसल धान को ग्राम पंचायत स्तर पर अधिसूचित किया गया है ऋणी किसान बैंक से एवं गैर ऋणी किसान जन सेवा केंद्र से अपना बीमा करा सकते हैं तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल (Pmfby.gov.in )पर भी अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है
वित्तीय वर्ष खरीफ 2021 मे 13501 किसानों के खाते मे मुआवजा 13.23 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति भुगतान किया गया।जनपद के ऐसे 5 कृषक जिनको खरीफ 2021 मे फसल बीमा से अधिक क्षतिपूर्ति दी गई उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ