मोहर्रम महीने के होने वाले कार्यक्रम जिस तरह से होते आ रहे हैं उसी तरह से होंगे : नदीम अब्बास
ब्युरो सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। मोहर्रम के होने वाले प्रोग्राम के सिलसिले में नगर कोतवाल के साथ एडिशनल एसपी कटरा मीर मासूम इमामबाड़ा पहुँचे। मोहर्रम मोहर्रम जुलूस समिति के इंचार्ज नदीम अब्बास से बताया मोहर्रम के महीने मैं होने वाले सभी कार्यक्रम के बारे मैं पुलिस प्रशासन तो अवगत दिया गया है, जो प्रोग्राम जिस तरह से होते आ रहे हैं उसी तरह से होते रहेंगे किसी तरह कोई भी प्रोग्राम में परिवर्तन नहीं किया गया है 8 मोहर्रम को घनोखर चौराहे से सिटी पुलिस चौकी तक जंजीर महातम और कमा लगाया जाएगा 11 बजे पुलिस चौकी पहुँचे का टाइम पुलिस प्रशासन को दिया गया है
0 टिप्पणियाँ