सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। जिला महिला सरकारी अस्पताल में जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पिछले 10 वर्षों से चले आ रहे प्रत्येक माह की कि 10 तारीख को होने वाले कार्यक्रम की भांति ईद अल-अज़हा को देखते हुए इस माह 9 जुलाई 2022 दिन शनिवार को किया गया। जिला हॉस्पिटल पहुँचने पर जिंदगी फाउंडेशन के प्रेसिडेंट जुहैर अंजुम खान ने बुके देकर एवं जनरल सिक्रेर सरदार मंजीत सिंह धामी ने माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
सभी मरीजों और तीमारदारों को बाराबंकी के एसपी ने फाउंडेशन के तमाम सम्मानित सदस्यों के साथ प्रत्येक बेड पर जाकर फल,दूध,ब्रेड,बिस्किट,मुसम्मी को वितरित किया और सभी नवजात शिशु का हालचाल जाना एडिशनल एसपी साहब ने फाउंडेशन के द्वारा किए गए। सेवा कार्यों की जमकर तारीफ की और कहा, सेवा कार्यों को भी व्यक्ति यदि जीवन-पर्यन्त करता रहे तो उसका अहंकार भाव पूर्णत: समाप्त होकर उसके लिए आध्यात्मिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त कर देगा। सेवा करने वाले के रूप में समाज में उत्तम परम्पराओं की स्थापना होती है। एक-दूसरे के प्रति प्रेमभाव से सामाजिक एकता, शान्ति और भाईचारे का आधार बनता है। सेवा कार्यो से उत्तम जीवन मूल्यों की स्थापना होती है।
कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित सदस्यों में डॉ रवि आहूजा, डॉक्टर संदीप बुधवार, प्रताप वर्मा, डॉक्टर जावेद, सरदार हरपाल सिंह, एमडी बाबा गुरुकुल ,मोहम्मद अफाक एमडी 7 डे स्कूल, सज्जाद हुसैन बंटी सेक्रेटरी मो.जिया ,राजीव श्रीवास्तव ,गौतम जीबबलू सिंह विजय जयसवाल ,शिवम सिंह, हिना खान आदि लोग उपस्थित रहे।
नोट- आज जिन्दगी फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य महेश अग्रवाल की धर्मपत्नी के जन्मदिन पर सभी लोगों ने उन को बधाई दी एवं प्रोग्राम की सफलता का उन्हें श्रेय समर्पित किया।
0 टिप्पणियाँ