सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। अब किसी भी दिव्यांग को यूडी आइडी कार्ड से नहीं रहना पड़ेगा वंचित दिब्यागो को दिव्यांग प्रमाण पत्र और उनका यूडी आइडी कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांग अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने प्रयास ट्रस्ट बाराबंकी को दिया बिभागीय सहयोग हर सोमवार को जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी बाराबंकी में दिव्यांग प्रशिक्षण सहायता कैम्प जिसमें संस्था दिब्याग़ो की हजारो संख्यां मे लोगो का होता हैं यूडीआई का रजिस्ट्रेशन, दिव्यांगो की पात्रता के अनुसार भी नहीं मिलता है उनको लाभ समय पर नहीं बनता है उनका यूडी आई डी कार्ड प्रयास ट्रस्ट की टीम जल्द ही प्रमाण के साथ इस समस्या को ले जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा दूर से आने वाले दिब्यागो को धूप में बैठना पड़ता है उनके बैठने के लिए कोई भी उचित स्थान नहीं है जमीन पर सुबह से साम तक कड़ी धूप में जमीन पर बैठे रहते हैं दिव्यांग और हमारे आला अधिकारियों को तो कोई इनकी सुध ही नहीं है प्रयास ट्रस्ट की टीम ने यह संकल्प लिया है कि अब कोई भी दिव्यांग यूडी आईडी कार्ड से बंचित नहीं रहेगा जिलादिब्याग अधिकारी की मेहनत और दिब्यागो के प्रति जिम्मेदारी को देखते हुए संस्था उनके इस प्रयास में निःशुल्क सेवा और सहयोग करने के लिए संकल्पित है।
0 टिप्पणियाँ